

एफ़एनएन : मुरादाबाद : थाना नागफनी क्षेत्र में सात दिन पहले हुए डबल मर्डर नजरुल व पुत्री समरीन के मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मन्नान और यूनुस दोनों दोस्त है और लॉकडाउन के दौरान मन्नान मुर्गा बेचता था । मुर्गा खरीदते समय मृतक नजरुल की मन्नान से कुछ कहा सुनी हो गई थी जिसको लेकर मन्नान काफी गुस्से में आ गया था । वहीं दूसरी फिर से नजरुल और मन्नान का झगड़ा हो गया था, जिसमें नजरुल और मन्नान की हाथापाई भी हो गई थी और मन्नान को इस बात पर काफी गुस्सा भी था तो मन्नान ने आपने दोस्त युनुस के साथ मिल कर नजरुल को मारने की साजिश रच ली थी । मन्नान एक बार अपने दोस्त यूनुस के साथ नजरुल के घर सीडी लेने के बहाने से गया था और हत्या की पप्लानिंग फेल हो गई थी तभी यूनुस और मन्नान ने कुछ दिन बाद मारने की प्लानिंग बनाईं ओर रात के समय ये दोनों नज़रुल के घर मे छत के ज़रिये नज़रुल के घर में घुस गये और वहां जा कर मन्नाम ओर युनुस ने पहले तो समरीन को सिलोचन रुमाल पर रख कर सुंघाया जिससे समरीन थोड़ा बेहोश सी हो गई ।
दोनों ने मिलकर नज़रुल को मौत के घाट उतार दिया । वही दूसरी ओर समरीन ने इन्हें आपने बाप को मारते हुऐ देख लिया । तो इन दोने ने समरीन को भी चाकू ओर चापड़ से हत्या कर हत्या दी । यूनुस और मन्नान उनकी अलमारी से कुछ सोने के जेवर मोबाइल लेकर फरार हो गए अगले दिन यूनुस ने नजरुल के मोबाइल में सिम डाला और निकाल लिया । फिर ये दोनों कोतवाली स्थित एक सुनार की दुकान पर सोना बेचने के लिये चलेगये सोना बेच कर मिले पैसों से इन्होंने एक नया मोबाइल खरीदा ओर कुछ नये कपड़े बाजार से ख़रीदे उसे पहनने के बाद युनुस ओर मन्नान दोनो ने शराब खरीद का पी ओर मौज मस्ती की । पुलिस ने इन के पास से चाकु चापड़ मोबाइल ओर कुछ पैसे भी बरामद किए हैं