गणेश पथिक, ब्यूरो चीफ
एफएनएन ब्यूरो, फतेहगंज पश्चिमी-बरेली। कस्बे में एक विधवा के बंद मकान के ताले तोड़कर चोर सवा लाख रुपये कैश, दो लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात, बड़ा गैस सिलेंडर और अन्य घरेलू सामान निकाल ले गए। शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है।

कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नंबर 11 निवासी विधवा ओमवती ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार 28 अगस्त को अपने दो बेटों राजेश, राजकुमार और लड़की नीलम संग घर में ताले लगाकर बरेली के जोगी नवादा में बहन के घर दावत में गई थी। शुक्रवार 30 अगस्त को लौटी और मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गई तो दोनों कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। तहरीर में उसने बताया कि बक्से में दुकानदारी के करीब सवा लाख रुपये नगद और दो लाख रुपये से अधिक के सोने- चांदी के जेवरात रखे थे जो चोरी हो गए। चोर बड़ा गैस सिलेंडर भी ले गए।

पीड़ित महिला के बेटों ने पुलिस को बताया कि हम तीनों भाई बाजार में फेनी, पेठा, मिठाई बेचने का काम करते हैं। इस बार रक्षाबंधन पर भी सबने मिलकर दुकान लगाई थी। दुकान की बिक्री के सवा लाख रुपये और छोटी बहन की शादी की के लिए सोने-चांदी के जेवरात, कई कीमती साड़ियां और कपड़े खरीदकर बक्से में रखे थे। चोर बक्से का ताला तोड़कर सारा कीमती सामान चुरा ले गए।दरअसल मेन गेट की दीवार कम ऊंची है। अनुमान है कि चोर दीवार कूदकर मकान के अंदर घुस होंगे और चार लाख रुपये से ज्यादा का कैश, जेवरात, कीमती कपड़े और अन्य तमाम घरेलू सामान चुरा ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। विधवा की तहरीर पर पुलिस फिलहाल छानबीन कर रही है।