विधायक डॉ. डीसी वर्मा और आयोजकों-व्यापारियों ने पूजन कर किया शुभारम्भ
कुम्हार चौक समेत नगर के पांच प्वाइंट्स पर भारी हर्षोल्लास के बीच फोड़ी गईं मटकियां
विजेता हुए पुरस्कृत, थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस भी रही मुस्तैद
गणेश ‘पथिक’, बरेली ब्यूरो चीफ
एफएनएन ब्यूरो, फतेहगंज पश्चिमी-बरेली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कस्बे में मंगलवार सायं भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान राधा- कृष्ण एवं अन्य देवी-देवताओं की सजीव झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया।
ठाकुरद्वारा मंदिर से निकली भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर पालकी भी सबके आकर्षण का केंद्र रही। पालकी के सारथी थे कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी विनोद अग्रवाल।
मंगलवार को कस्बे में माखन मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा में कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। सनातन वैश्य महासभा के सभी पदाधिकारियों और मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कृष्ण-कन्हैया के सजीव स्वरूप का पूजन कर शोभायात्रा का विधिवत् शुभारम्भ किया।
शोभायात्रा जानकी देवी इंटर कॉलेज के पास प्रकाशी लाला के शिव मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य बाजार, लोधी नगर चौराहा, भिटौरा पुलिया, रेलवे स्टेशन तक घूमने के बाद देर शाम ठाकुरद्वारा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
इस दौरान नगरवासियों और आसपास गांवों के सैकड़ों लोगों के विशेष आकर्षण के केंद्र रहे कुम्हारोंं वाले चौक, सींकों वाली गली के चौराहे समेत पांच स्थानों पर मटकी फाेड़ कार्यक्रम। ऊंचाई पर टंगी मटकियां फोड़ने के कार्यक्रम की एक झलक पाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों में काफी हर्षोल्लास देखा गया। कुम्हारों वाले चौक पर बादल और हिमांशु मिश्रा की टीम ने मटकी फोड़ी। विजेताओं को विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, डॉ. मुदित प्रताप सिंह, राम गुप्ता, संजीव शर्मा, कैलाश शर्मा, सभासद अबोध सिंह, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल आदि भाजपा नेताओं और समाजसेवियों ने मिलकर पांच हजार रुपये का इनाम दिया।
दूसरी मटकी सींकों वाली गली के सामने फोड़ी गई। मटकी फोड़ने बाली टीम को ठाकुरद्वारा मंदिर कमेटी, सनातन वैश्य महासभा के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने मिलकर छह हजार रुपये का इनाम दिया। तीसरी मटकी मनोहर मेडिकल स्टोर के सामने और चौथी मटकी भिटौरा पुलिया पर फोड़ी गई। पांचवीं मटकी रेलवे स्टेशन पर भाजपा नेता संजय चौहान के निवास के सामने फोड़ी गई। मटकी फोड़ने वाली टीम को संजय चौहान, विक्रमपुर प्रधान वेदपाल सिंह, सचिन चौहान, उवेंद्र सिंह चौहान एवं उनके अन्य साथियों ने मिलकर इक्यावन सौ रुपये का नगद पुरस्कार दिया।
ठाकुरद्वारा मंदिर कमेटी एवं सनातन वैश्य महासभा के अध्यक्ष नीरज गोयल, उपाध्यक्ष अमित गोयल, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता, मंत्री राज कपूर गुप्ता, मनोज गोयल, दीपक गोयल, एवं कस्बे के व्यापारी विनोद अग्रवाल, नरेश ऐरन , सत्य प्रकाश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल उर्फ सतीश चच्चा, राजा अग्रवाल पेंट वाले, पंकज गोयल, कमल गुप्ता, आशीष अग्रवाल, गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू लाला,अखिलेश अग्रवाल, जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह, संजय चौहान, डॉ. मुदित प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, अजय सक्सेना, आशीष अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, संजीव शर्मा, पूर्व चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य, जगत सिंह उर्फ सनी, राजेश गुप्ता, रजत बंसल, सुबोध पोरवाल, सुरेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय और चौकी इंचार्ज राजेश रावत भी भारी पुलिस फोर्स के साथ पूरे समय मुस्तैद रहे।