बरेली काॆलेज में हिंदी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डाॆ. मीना यादव के विरुद्ध गंभीर शिकायतों पर सचिव देव मूर्ति ने रिटायर्ड जज को सौंपी जांच
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। ऐतिहासिक बरेली कॉलेज की प्रबंध समिति के सचिव देव मूर्ति ने हिंदी विभाग की प्रोफेसर डॉ.मीना यादव पर लगे दुर्व्यवहार के कथित आरोपों की जांच एक रिटायर्ड जज को सौंपी है।
बरेली कॉलेज का हिंदी विभाग इन दिनों चर्चाओं के घेरे में है। हिंदी विभाग के कई प्राध्यापकों ने डॉ.मीना यादव पर उनके साथ गाली-गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया है। इन सबका कहना
है कि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.मीना यादव उनके साथ बहुत ही खराब व्यवहार करती हैं। वे अपनी विभागाध्यक्ष के लिए भी अक्सर आपत्तिजनक बातें बोलती रहती हैं। पहले भी उनके व्यवहार को लेकर शिकायतें होती रही हैं। इस बार गंभीर प्रवृत्ति की शिकायतें होने के कारण सचिव देवमूर्ति ने इस प्रकरण की जांच एक रिटायर्ड जज को दी है।
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को पांच अगस्त के विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पांच अगस्त को हिंदी विभाग में डॉ.मीना के निर्देशन में शोध कर रहे छात्र की वजीफा फाइल पर साइन को लेकर विवाद हुआ था। हिंदी विभाग की हेड डॉ.परमजीत कौर से समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी भिड़ गए थे। बाद में इस विवाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी कूद पड़े थे। इस मामले में डॉ.मीना से बात करने का प्रयास किया मगर वह फोन पर उपलब्ध नहीं हो सकीं।