Monday, April 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeअंतरराष्ट्रीयब्राजील में 62 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी की...

ब्राजील में 62 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी की मौत

साओ पाओलो: ब्राजील के साओ पाउलो में एक विमान हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत की खबर है. हादसे कैसे हुआ इसके बारे में पता नहीं चल सका है. ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा इस दुर्घटना की पुष्टि की है.

सीएनएन ने ब्राजील के नागरिक सुरक्षा के हवाले से यह जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार विमान गिरने के कारण कई घरों भी क्षतिग्रस्त हो गए. सीएनएन के अनुसार फ्लाइट रडार24 के डेटा से पता चला कि वोएपास विमान कास्कावेल से रवाना हुआ था और साओ पाउलो के रास्ते पर था. कुछ ही देर बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे के आसपास अचानक इसका सिग्नल मिलना बंद हो गया.

Brazil Plane crashes
रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना के समय उड़ान संख्या 2283 में 58 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे. बयान में कहा गया, ‘अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि दुर्घटना कैसे हुई या विमान में सवार लोगों की वर्तमान स्थिति क्या है.’ अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील की एयरलाइन ने पुष्टि की है कि 62 लोगों को ले जा रहा विमान साओ पाउलो शहर के पास विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि उसे विमान में सवार लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘बहुत दुखद समाचार है. पीड़ितों के परिवारों और मित्रों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है.’ सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही दुर्घटना के वीडियो में विमान को आसमान से जमीन पर गिरते हुए दिखाया गया है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments