एक गांव में 150 किशोरियों को सेनिटरी पैड देकर अनेोखे अंदाज में मनाया ‘फ्रेंडशिप डे’
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। कुलीन घराने की उच्च शिक्षित युवती राखी गंगवार वैसे तो बरेली जिले के एक परिषदीय विद्यालय में शिक्षिका हैं लेकिन स्कूल और परिवार की व्यस्त दिनचर्या में से महिलाओं, खासकर किशोरियों के स्वास्थ्य और शारीरिक साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य के प्रति समर्पित एक स्वयंसेवी संस्था (एनजीओ) भी चला रही हैं।
4 अगस्त रविवार को मित्रता दिवस (फ्रेंडशिप डे) पर अपने एनजीओ के बैनर तले श्रीमती राखी ने एक गांव में 150 लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन देकर और स्वच्छता के लिए जागरूक करके अनोखे अंदाज में ‘फ्रेंडशिप डे’ मनाया। साथ ही सभी लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और सेनेटरी नैपकिन के दो-दो पैकेट देकर उन सबसे हमेशा के लिए एक पक्की मित्रता बनाई। आज से ही अन्य महिलाओं, किशोरियों को भी शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का वचन भी लिया।
आपको शायद यकीन नहीं आएगा, लेकिन यही सच है। जिद की पक्की और जुनूनी राखी अब तक 20,000 किशोरियों-लड़कियों को सेनिटरी नैपकिन बांटकर स्वच्छता की शिक्षा दे चुकी हैं।