एफएनएन, देहरादून: राज्य में मानसून आने के बाद से ही जमकर बरस रहा है. 29 जून से शुरू हुई मानसूनी बारिश जारी है. बारिश का आलम ये है कि पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल खूब बरस रहे हैं. पहाड़ी इलाकों में बारिश ज्यादा मुसीबत पैदा कर रही है.
उत्तराखंड के सभी जिलों में होगी बारिश
आज बुधवार 3 जुलाई को राज्य के सभी 13 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. राज्य के 11 पहाड़ी जिलों में बारिश के दौरान लैंडस्लाइड और नदियों गदेरों के उफान पर आने की आशंका है. ऐसे में पहाड़ी सड़कों और संपर्क मार्गों पर चलने वाले यात्रियों से सावधान होकर यात्रा करने को कहा गया है.
सभी नदियां उफान पर
पहाड़ों पर ज्यादा मात्रा में बारिश होने से अलकनंदा, पिंडर, मंदाकिनी, भागीरथी, यमुना, रामगंगा, गगास, कोसी, गौला, काली नदी, सरयू और गोमती का जलस्तर बढ़ा हुआ है. सहायक नदियों में भी पानी का स्तर बढ़ा है और बहाव तेज है. ऐसे में लोगों से नदी किनारे जाने से मना किया गया है.
अगर तापमान की बात करें तो आज राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हरिद्वार का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. रुद्रपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
हिल स्टेशन में ये होगा तापमान
पहाड़ों की रानी मसूरी का अधिकतम तापमान18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सरोवर नगरी नैनीताल का अधिकतम तापमान आज 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. रानीखेत का अधिकतम तापमान आज 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कौसानी का अधिकतम तापमान आज 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
चारधाम का तापमान
बदरीनाथ धाम का आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. केदारनाथ धाम का आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गंगोत्री धाम का अधिकतम तापमान आज 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यमुनोत्री धाम का अधिकतम तापमान आज 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रहेगा.