

एफएनएन, हल्द्वानी: परिचित युवक द्वारा बहाने से घर बुलाकर किशोरी साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है, घटना के बाद आरोपी द्वारा किशोरी को धमकाया गया, वहीं दूसरी ओर पीड़िता द्वारा घटना के सप्ताह बाद मामले की जानकारी दीदी को दिये जाने के बाद परिजनों द्वारा आरोपी के खिलाफ घटना की तहरीर देते हुए मामला पंजीकृत कराया।
पीड़ित परिवार ने तहरीर में बताया कि लगभग सप्ताह भर पूर्व उसकी बहन देवलचैड़ में रहने वाली अपनी दोस्त के घर गयी थी। इस दौरान घर से लौटने के दौरान सूरज नामक युवक द्वारा उसकी बहन को बहाने से घर ले गया, जहां उसके साथ आरोपी द्वारा दुष्कर कर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए टैंपो में बैठाकर उसकी सहेली के घर छोड़ गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि उसकी बहन डर के कारण आप बीती अपनी सहेली को भी नही बता पायी। कहना था कि पीड़िता द्वारा घटना के सप्ताह भर बाद आप बीती दीदी को बताये जाने पर परिवार द्वारा घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाही की मांग की गयी है। पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाही प्रारम्भ कर दी है।