एफएनएन, चंडीगढ़. बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की घटना अब तूल पकड़ती जा रही है. मामले में आरोपी महिला जवान का किसानों ने समर्थन किया और अब मामला बढ़ता जा रहा है. किसान नेता जहां शुक्रवार को इस मसले मामले में मीटिंग करने जा रहे हैं. वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.
उधर, केस दर्ज ना होने की वजह से इस वजह से कुलविंदर कौर को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. सीआईएसएफ ने कुलविंदर को सस्पेंड करने के बाद डिपार्टर्मेंटल इंक्वायरी शुरू की है. बता दें कि कुलविंदर कौर पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली है. उसके पति भी सीआईएसएफ में ही तैनात हैं. कलविंदर दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात है.
चंडीगढ़ में किसानों की मीटिंग
पूरे मसले पर अब पंजाब और हरियाणा के किसान महिला जवान के समर्थन में आ गए हैं. किसान नेताओं की चंडीगढ़ में मीटिंग होने जा रही है. शुक्रवार सुबह 11 बजे किसान भवन में यह मीटिंग होगी. किसान नेता सरवण पंधेर ने यह जानकारी दी है.
क्या है मामला
बता दें कि गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत से मारपीट की गई. चैक इन के दौरान महिला सुरक्षा कर्मी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. आरोपी महिला का कहना था कि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान धरना देने वाली महिलाओं पर गलत टिप्पणी की. इसी बात से वह गुस्सा थी. महिला को फिलहाल, सीआईएसएफ प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें…उत्तराखंड: आचार संहिता अब हुई खत्म, अटकी योजनाएं पकड़ेंगी रफ्तार, सीएम धामी हर विभाग की करेंगे समीक्षा