एफएनएन, नई दिल्ली: नीट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। देश भर के मेडिकल कॉलेजों संचालित होने वाले पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – पीजी (NEET PG) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से 6 मई चली थी। इसके बाद बोर्ड ने आवेदन किए उम्मीदवारों को आवेदन सुधार (NEET PG 2024 Correction) का मौका देते हुए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 28 मई से ओपेन की है, यह विंडो आज यानी सोमवार, 3 जून को (रात 11.55 बजे) बंद हो जाएगी।
NEET PG 2024 Correction Window: ऐसे करें आवेदन में सुधार
स्टूडेंट्स को अपने सबमिट किए गए NEET PG 2024 आवेदन में सुधार में हेतु NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर विजिट करना होगा और फिर NEET PG सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार लॉग-इन पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर अपनी यूजर आइडी और पासवर्ड की डिटेल से उम्मीदवारों को लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन सुधार कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NBEMS ने NEET PG 2024 आवेदन के सीमित विवरणों में सुधार (NEET PG 2024 Correction) की ही अनुमति दी है। ऐसे में उम्मीदवार सिर्फ अपने अपलोड किए गए फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान में ही सुधार कर सकेंगे।
NEET PG 2024 Correction Window: 7 से 10 जून तक फिर ओपेन रहेगी करेक्शन विंडो
हालांकि, यदि कोई उम्मीदवार यदि अपने NEET PG 2024 आवेदन में सुधार नहीं कर पाता है तो उन्हें एक और मौका NBEMS द्वारा दिया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने 7 जून से 10 जून 2024 तक करेक्शन विंडो फिर से ओपेन करने की घोषणा की है। हालांकि, इस अवधि में ही उम्मीदवार अपनी फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान में ही सुधार (NEET PG 2024 Application Correction) कर सकेंगे।