एफएनएन, श्रीनगर: पौड़ी में एक बार फिर से जंगल की आग धधकने लगी है. यहां सीएमओ ऑफिस के समीप के जंगल में भीषण आग लग गई, जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को दी. इस दौरान आग की लपेटे काफी तेजी से फैल गई.
हालात इतने गंभीर हो गए कि आवासीय कॉलोनी और सरकारी विभागों के आवास के आसपास भी आग पहुंच गई. आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार फैल गया, जिससे लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हुई. इस दौरान लोगों में अफरातफरी का माहौल बना रहा.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान लोग इधर उधर दौड़ते भागते नजर आए. स्थानीय निवासी कमल बुलानी ने बताया कि एक बार फिर से वनाग्नि बढ़ने लगी है. बीच में दावानल बंद हो गया था लेकिन एक बार फिर पौड़ी जनपद में आग लगने लगी है.
उन्होंने बताया कि पहले तो स्थानीय लोग ही आग बुझा रहे थे, लेकिन अचानक आग बेकाबू हो उठी जिसके बाद वन विभाग को मौके पर बुलाया गया. लेकिन जब वो भी आग पर काबू न पा सके तो फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाना पड़ा.
मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि एक घंटे तक पानी के झिड़काव के बाद आग शांत हुई है. सभी लोग इस दौरान सुरक्षित रहे. आग पर काबू पा लिया गया है.
पौड़ी गढ़वाल में इतना नुकसान
वन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गढ़वाल वन प्रभाग में 97 वनाग्नि की घटनाएं हुई हैं जिसमें 184 हेक्टेयर वन सम्पदा जलकर खाक हो गई है. वहीं लैंसडाउन वन प्रभाग में अबतक 25 वनाग्नि की घटना घटित हुई हैं, जिसमे 41 हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई है.