Sunday, December 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडअल्मोड़ा: रेस्टोरेंट में हुआ जोरदार धमाका, पास के मकानों में आईं दरारें;...

अल्मोड़ा: रेस्टोरेंट में हुआ जोरदार धमाका, पास के मकानों में आईं दरारें; तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर

एफएनएन, अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के कौसानी में देर रात एक रेस्टोरेंट में अचानक धमाका हुआ, इससे दहशत फैल गई। धमाके से रेस्टोरेंट ध्वस्त हो गया जबकि इसके पास पर्यटन विभाग के कार्यालय के दरवाजे, खिड़कियों में लगे शीशे टूट गए। आसपास के छह से अधिक मकानों में दरारें आ गईं। होटलों में रह रहे पर्यटक और घरों में रह रहे लोग पूरी रात नहीं सो सके। धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस, फायर सर्विस के साथ ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची लेकिन किसी भी निर्णय तक नहीं पहुंच सकी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

ये पढ़ें-नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब होटल बुकिंग के लिए नहीं होना होगा परेशान… मोबाइल एप करेगी समस्‍या का समाधान

A massive explosion occurred in the restaurant Kausani almora

सोमेश्वर की सीमा से लगे कौसानी में शनिवार रात करीब 12 बजे एक रेस्टोरेंट में अचानक धमाका हुआ। धमाके साथ रेस्टोरेंट पूरी तरह ध्वस्त हो गया और इसमें रखा सभी सामान मलबे में दब गया। रेस्टोरेंट संचालक को खासा नुकसान हुआ है। धमाका इतना भीषण था कि रेस्टोरेंट की ईंट सहित अन्य सामग्री कई मीटर दूर होटलों और घरों तक पहुंच गए। आसपास के होटल, मकान हिलने लगे और इनमें रह रहे पर्यटक और लोगों ने बाहर की तरफ दौड़ लगाई। रेस्टोरेंट के पास स्थित पर्यटन विभाग के कार्यालय के दरवाजे और खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए जबकि आसपास बने छह से अधिक मकानों में दरारें आ गईं।
A massive explosion occurred in the restaurant Kausani almora
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दूसरे दिन रविवार को सीओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस, फायर सर्विस और फोरेंसिंक की टीम घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। पूरे दिन टीम घटना के कारण खोजती रही, लेकिन किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी। धमाके के पीछे कोई विस्फोटक सामग्री थी, यदि यही कारण है तो यह सामग्री कहां से आई और इसे कौन लाया या इसके पीछे अन्य कारण है, इन सब सवालों के जवाब खोजने में टीम जुटी है।
A massive explosion occurred in the restaurant Kausani almora
रेस्टोरेंट में रखे सभी रसोई गैस सिलिंडर सुरक्षित
घटना के बाद पुलिस, फायर सर्विस की टीम के साथ ही स्थानीय लोग रेस्टोरेंट में रखे रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने से धमाका होने की संभावना जता रहे थे। रविवार को टीम और स्थानीय लोगों के साथ ही रेस्टोरेंट संचालक ने मलबा हटाया तो भीतर रखे सभी सिलिंडर सुरक्षित मिले। ऐसे में अब पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ स्थानीय लोग भी हैरत में हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments