एफएनएन, भीरपुर: कटका गांव के सामने टोंस नदी में शनिवार को करीब 13 घंटे तक एक युवक की लाश पड़ी रही। करछना और मेजा पुलिस एक-दूसरे की सीमा में शव होने की बात कहकर घटनास्थल से लौट गई।
कटका गांव के लोग शनिवार सुबह करीब नौ बजे टोंस नदी के सामने से गुजरे तो एक युवक का शव नजर आया। उसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी। पलभर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
खबर करछना पुलिस को मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंची। कुछ देर यहां रुकने के बाद पुलिसकर्मी यह कहकर चले गए कि यह क्षेत्र मेजा में है। मेजा पुलिस को ग्रामीणों ने खबर दी तो वह भी कुछ देर बाद पहुंची।
मेजा पुलिस ने घटनास्थल करछना थाना क्षेत्र में बताया और लौट गई। देखते-देखते देर शाम हो गई और पुलिस ने शव को नदी से नहीं निकलवाया। इसी बीच किसी ने इंटरनेट मीडिया पर इस पूरी घटना को प्रसारित कर दिया।
इसे भी पढ़ें-यमुनोत्री धाम के आखिरी पड़ाव जानकीचट्टी में गेट सिस्टम हटाने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
उच्चाधिकारियों ने देखा तो मेजा पुलिस को घटनास्थल पर भेजा, तब जाकर रात करीब दस बजे मेजा थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने शव को नदी से निकलवाया। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
इस संबंध थाना प्रभारी करछना मनोज कुमार का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी उनके संज्ञान में नहीं थी। चौकी प्रभारी भीरपुर ही कुछ बता सकते हैं। वहीं, चौकी प्रभारी भीरपुर से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।