Friday, March 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबिजनौर में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्टरी में लगी आग, एक की मौत,...

बिजनौर में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्टरी में लगी आग, एक की मौत, छह से ज्यादा श्रमिक घायल

एफएनएन, बिजनौर : बिजनौर  जनपद के झालू में गांव गंगोड़ा के जंगल में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में तेज धमाके के साथ आग लग गई। आग लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो और करीब छह से सात श्रमिक बुरी तरह झुलस गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और घायलों को उपचार के लिए भेजा। वहीं फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। राहत बचाव कार्य जारी है।

Bijnor: Fire breaks out in firecracker factory, one dead, six workers injured

बताया गया कि गांव गंगोड़ा के जंगल में एक तिल्ली बम बनाने वाली फैक्टरी स्थित है। ग्रामीणों के अनुसार इस पटाखा फैक्टरी में रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव  चिंटू व तेंगे निवासी रसूलाबाद और कुछ श्रमिक पटाखों की पैकिंग करने में लगे हुए थे। इसी दौरान पटाखा में अधिक गर्मी होने से तेज धमाके के साथ आग लग गई।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

हादसे में रसूलाबाद निवासी उक्त दोनों श्रमिक समेत कई लोग बुरी तरह झुलस गए, जबकि एक श्रमिक ग्राम गोपालपुर निवासी अमित पुत्र कुलवीर की मौके पर ही मौत हो गई।

तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास क्षेत्र के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार झुलसों लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments