

नानकमत्ता, गुरबख्श सिंह काका : पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने बाइक चोर के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। साथ ही उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की। बाईक चोर नशे का आदी है। जानकारी के अनुसार सितारगंज के ग्राम डोरी अंजनिया निवासी प्रदीप सिंह राणा पुत्र उदय सिंह राणा 16 मई बृहस्पतिवार को नानकमत्ता पंजाब नेशनल बैंक में अपनी बाइक खड़ी कर बैंक में किसी काम के लिए गया था। वापस आया तो बाइक को अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया था। आनन फनन में बाइक स्वामी प्रदीप राणा ने काफी खोजबीन की। बाइक स्वामी ने पुलिस को बाइक चोरी होने की सूचना दी।
थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव पुलिस टीम के साथ शहर में चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस को सूचना मिली कि तपेडा से सिद्ध की तरफ जानें वाले मार्ग पर काले रंग की बाइक जिसमें टंकी पर चार गोल छल्ले बने हुए हैं आगे खंडहर की तरफ गया है। जैसे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची एक युवक बाइक के ऊपर बैठकर नशा कर रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और थाने ले आई। पुलिस ने यूके 06 ak0195 बाईक को कब्जे में ले लिया। पुलिस की सख्ती से पूछताछ में उसने बाइक चोरी होने बताया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम गाढ़ी पट्टी निवासी विक्रम सिंह पुत्र बग्गा सिंह बताया। बाइक चोर नशा करने का आदि है और इसी लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया।