एफएनएन, नई दिल्ली: महान ओलंपिक एथलीट और टी20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर उसेन बोल्ट ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी का खुलासा किया। बोल्ट ने खुलासा किया कि विराट कोहली उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली इस बार अपना छठा वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे।
यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor के लाडले तैमूर के बर्ताव को लेकर जयदीप अहलावत ने कही ये बात, सुनकर हो जाएंगे हैरान
विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
आगे बोलते हुए दुनिया के सबसे तेज धावक ने विराट कोहली की सराहना की। उनकी फिटनेस पर बोलते हुए उन्हें क्रिकेट के मौजूदा स्टार खिलाड़ियों से अलग बताया। बोल्ट ने कहा, निश्चित रूप से कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।
बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकले हैं। अभी तक खेले गए 13 मैचों में विराट ने एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 661 रन बनाए हैं। हालांकि, कुछ मैचों के दौरान उनके स्ट्राइक रेट के चलते उन्हें आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा।