एफएनएन, नई दिल्ली: रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने एक बड़ी चेतावनी दी हैं। जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, आरबीआई ने ये साफ किया है कि नोटों का लेन-देन करने पर कोरोना वायरस (Corona Virus) आपके शरीर के अन्दर पहुँच सकता है। अगर किसी कोरोना संक्रमित शख्स ने नोट छुए हैं और फिर कोई और छूता है तो कोरोना वायरस चपेट में ले सकता है। करेंसी नोट द्वारा किसी भी प्रकार का बैक्टीरिया या वायरस फैल सकता है और इसलिए करेंसी के उपयोग के बजाय लोगों को डिजिटल भुगतान का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए।
RBI ने बताई बड़ी बात
कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स यानी CAIT द्वारा भेजे गए एक सवाल के जवाब में RBI ने एक मेल के द्वारा यह बात कही है। RBI का कहना है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान का उपयोग करना चाहिए ।
करेंसी नोट से फैलता है वायरस
खबरों के मुताबिक, इससे पहले 9 मार्च को (CAIT) ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर पूछा था कि क्या करेंसी नोट बैक्टीरिया और वायरस के वाहक हैं या नहीं ? किस पर कन्फेडरेशन ने कहा है कि मंत्रालय से यह लेटर RBI को भेज दिया गया था। RBI ने CAIT को संकेत देते हुए जवाब दिया था कि करेंसी नोट बैक्टीरिया और वायरस के वाहक हो सकते हैं, जिसमें कोरोनावायरस भी शामिल है।लिहाजा, इससे बचने के लिए डिजिटल भुगतान का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसलिए सावधान रहें।