एफएनएन,रुद्रपुर/ हल्द्वानी : गुजरात के प्रसिद्ध हीरा व्यवसायी धनश्याम ढोलकिया सुनारिका By बंसल ज्वैलर्स के हल्द्वानी और रुद्रपुर शो रूम पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया। शो रूम स्वामी प्रदीप बंसल, दीपांशु बंसल और स्टाफ ने उन्हें बुके दिया। घनश्याम ढोलकिया यहाँ एक कार्यक्रम में सम्मलित होने आये थे। प्रदीप बंसल से नज़दीकी के चलते वो हल्द्वानी और रुद्रपुर के शो रूम पर भी आए।
आपको बता दें कि घनश्याम ढोलकिया गुजरात के हरे कृष्णा डाइमंड एक्सपोर्ट के स्वामी है और वो अपने कर्मचारियों को गिफ्ट देते रहते है। उनके द्वारा दीपावली पर बोनस के रूप में गाडी और फ्लैट गिफ्ट किए गए थे। तो वही हेलमेट देकर सबको सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का काम भी किया था।
यही नहीं, इस परिवार की परम्परा है कि परिवार से जुड़े व्यक्ति को कारोबार से जुड़ने से मुश्किल टॉक्स से गुजरना पड़ता है। उन्होंने अपने बेटे को सिर्फ पांच हज़ार रूपये देकर नौकरी करने के लिये बाहर भेजा था, ताकि वो वास्तविक कारोबार का ककहरा सीख सके।
घनशयाम ढोलकिया ने सुनारिका By बंसल ज्वैलर्स से जुड़े सभी कर्मचारी को अपना आशीर्वाद दिया। कहा कि अपनी ईमानदारी से आगे बढ़ते रहो, आपकी निष्ठा, कर्त्तव्यनिष्ठा आपको सदैव सम्मान दिलाती रहेगी। ग्राहक हमारा भगवान् है उसकी संतुष्टि ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।
सुनारिका By बंसल ज्वैलर्स के स्वामी प्रदीप बंसल ने कहा कि ढोलकिया जैसी शख्सियत के चरण पड़ना ही हमारे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है।