Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeमनोरंजन300 गाड़ियां...घना जंगल, 'Pushpa' ने यहां से शुरू किया था लाल चंदन...

300 गाड़ियां…घना जंगल, ‘Pushpa’ ने यहां से शुरू किया था लाल चंदन का कारोबार, इसी जगह शूट हुआ था ‘सामी सामी’

एफएनएन, नई दिल्ली : स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का जादू अब तक सिल्वर स्क्रीन पर कुछ ऐसा देखने को मिला कि लोग उनकी परफॉर्मेंस के कायल हो गए। एक्टर के खाते में वैसे तो बहुत सी हिट फिल्म है, लेकिन उनकी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी ‘पुष्पा: द राइज’ है। इस फिल्म से उनका स्टारडम सफलता के उस शिखर पर पहुंचा कि एक्टर को अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला।

अल्लू अर्जुन सुपरस्टार्स की फैमिली से आते हैं। ऐसे में फिल्म लाइन में उन्हें एंट्री काफी आसानी से मिल गई। लेकिन एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांसिंग टैलेंट के लिए भी मशहूर अल्लू ने यूं ही साउथ इंडस्ट्री में नाम नहीं कमाया। उनके खाते में हिट ज्यादा और फ्लॉप कम रही है। 2021 में ‘पुष्पा’ रिलीज हुई, जिसके बाद वह साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में छा गए।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

8 अप्रैल को है अल्लू अर्जुन का बर्थ डे

8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का बर्थ डे है। उनके स्पेशल डे पर ही ‘पुष्पा 2’ (Pushpa: The Rule) का टीजर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। ‘पुष्पा’ के डायलॉग्स से लेकर गाने तक सभी लोगों की जुबां पर चढ़े रहे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के कुछ आइकॉनिक सीन की शूटिंग कहां हुई थी।

कहां काटे थे अल्लु अर्जुन ने लाल चंदन?

‘पुष्पा’ फिल्म में अल्लू अर्जुर का कैरेक्टर लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले हीरो का है। इस मूवी में उन्होंने जिस जंगल में लाल चंदन काटे हैं, वो आंध्र प्रदेश का मरेदुमल्ली एरिया है। यहां के जंगल ‘पाम बुक्का‘ में लाल चंदन काटने की शूटिंग हुई थी। शूटिंग के लिए पूरी टीम को रोज जंगल ले जाने के लिए मेकर्स को 300 गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ता था।

जंगल में बनाई कच्ची सड़क

‘पुष्पा’ की कहानी पूरी तरह से चंदन की लकड़ी की तस्करी पर बेस्ड है। तस्करी की गाड़ियों के सीन शूट करने के लिए सेट पर मेकर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पूरा एरिया जंगल का होने की वजह से मेकर्स को जंगल में ही एक कच्ची सड़क बनानी पड़ी थी, जिसके बाद तस्करी वाली गाड़ियों का सीन शूट हो पाया था। फिल्म में दिखाई गई लाल चंदन की लकड़ी असली नहीं, बल्कि डेमो वाली थी।

‘सामी सामी’ गाना यहां हुआ था शूट

दक्षिण भारत के विभिन्न स्थानों पर ‘पुष्पा’ की शूटिंग हुई थी। फिल्म का अधिकतर हिस्सा मारेदुमल्ली गांव में ही फिल्माया गया है। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अल्लू अर्जुन पर फिल्माया गया फेमस सॉन्ग ‘सामी सामी’ की शूटिंग इसी गांव में हुई थी। जबकि, ‘तेरी नजर अशरफी’ गाने के तमिल नाडु में शूट किया गया था।

‘पुष्पा 2: द रूल’ का काउंटडाउन शुरू

पुष्पा 2 को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। हाल ही में रश्मिका मंदाना का ‘श्रीवल्ली’ फर्स्ट लुक रिवील किया गया। पोस्टर में रश्मिका का सीधी-सादी गांव की लड़की वाली इमेज नजर आ रही है।

वहीं, अल्लू अर्जुन के अब तक तीन लुक जारी कर दिए हैं। अब सोमवार 8 अप्रैल को टीजर के साथ ही फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिल सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments