Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीमनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, कोर्ट ने 18 अप्रैल तक बढ़ाई...

मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, कोर्ट ने 18 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

एफएनएन, दिल्ली : दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई। मनीष सिसोदिया और अन्य गिरफ्तार आरोपियों की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से विशेष वकील जोहेब हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की दलीलों को पढ़ा, कहा कि पिछले तीन महीनों में मुकदमा कछुआ गति से आगे बढ़ा है या नहीं, इसका फैसला अदालत को करना है।

हुसैन ने कहा कि ऐसा नहीं है कि केवल इस आधार पर जमानत आवेदन की अनुमति दी जानी चाहिए कि मुकदमा अभी शुरू नहीं हुआ है। माय लॉर्ड्स को पहले जमानत खारिज होने से प्रभावित हुए बिना मामले की गुणवत्ता के आधार पर जांच करनी होगी।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

हुसैन ने कहा कि तथ्य यह है कि अभियोजन पक्ष द्वारा मुकदमे में किसी भी तरह से देरी नहीं की गई है, यह नहीं कहा जा सकता है कि यह धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। पहले ही एक सह आरोपी की जमानत अर्जी और उसकी जमानत पर विचार कर चुके हैं। अस्वीकार कर दिया गया है।  यह एक महत्वपूर्ण बात है कि समीर महेंद्रू के मामले में पूर्ववर्ती न्यायाधीश द्वारा इसी तरह के तर्क को अदालत ने खारिज कर दिया था।

हुसैन ने कह कि यह एक महत्वपूर्ण कारक होगा कि यदि कोई देरी हुई है, तो यह आरोपी व्यक्तियों के कहने पर है, न कि अभियोजन पक्ष के कारण। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पीएमएलए की धारा 45 की कठोरता खत्म कर दी गई है।

हुसैन ने सिसोदिया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि जमानत याचिका पर ट्रायल कोर्ट को त्वरित सुनवाई के अधिकार पर टिप्पणियों को छोड़कर फैसले में की गई टिप्पणियों से प्रभावित हुए बिना विचार करना होगा। हुसैन ने मुकदमे में देरी पर अपनी दलीलें समाप्त कीं। उनका कहना है कि केस की गुणवत्ता के आधार पर उन्हें करीब डेढ़ घंटे का समय लगेगा।

हुसैन ने कहा कि विजय नायर आम आदमी पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी हैं और उनका सिसोदिया से गहरा संपर्क है। विजय नायर का एक्साइज पॉलिसी से कोई लेना-देना नहीं था। वह मीडिया समन्वयक के पद पर थे। लेकिन उसका उपयोग बिलिंग और नीति में बदलाव, रिश्वत के पैसे की सौदेबाजी आदि के लिए किया जाता था।

हुसैन ने कहा कि इन सभी व्यक्तियों ने दिखाया है कि नायर वर्तमान आवेदक और आप के अन्य शीर्ष नेताओं के निर्देशों के तहत और पूरे विश्वास के साथ काम कर रहे थे।

  • अपनी विधानसभा के लोगों के लिए सिसोदिया ने लिखा पत्र
शुक्रवार को सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से पूर्वी दिल्ली में अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के लोगों को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वो जल्दी ही बाहर मिलेंगे। पिछले एक साल में उनको सबकी याद आई।
सिसोदिया ने लिखा कि मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई। हमने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया। सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी के जरिए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। सिसोदिया ने लिखा कि जैसे आजादी के वक्त अंग्रेजों के खिलाफ सबने लड़ाई लड़ी। वैसे ही हम अच्छी शिक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

मनीष सिसोदिया ने लिखा, ‘जल्दी ही बाहर मिलेंगे। शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, लव यू ऑल। पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई। सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया। जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं। अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ। वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी। अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था। अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे। अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी को जेल में रखा। अंग्रेजों ने नेल्सन मंडेला को भी जेल में डाला। ये लोग मेरी प्रेरणा है और आप सब मेरी ताकत।’

सिसोदिया ने आगे लिखा, ‘विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी। मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई। अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है। जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा। मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा। सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती है। आप सब अपना ख्याल रखिए।’

मनीष सिसोदिया पिछले एक साल से दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं।  26 फरवरी, 2023 को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद 28 फरवरी को सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments