एफएनएन, बदायूं : बदायूं के बिल्सी कस्बे की एक युवती ने सात साल बाद दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई है। वर्ष 2016 में वह 13 साल की उम्र में कक्षा आठ की छात्रा थी। आरोप है कि तब उसके स्कूल में दूसरे समुदाय की एक शिक्षिका ने उसे अपने घर बुलाया था। उसे नशीला पदार्थ डालकर चाय पिलाई गई थी, जिससे वह बेहोश हो गई थी। शिक्षिका के भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया था और उसकी वीडियो बना ली थी। तब से वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था। जब वह नहीं माना तो युवती ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई और शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
20 वर्षीय युवती बिल्सी कस्बे के एक मोहल्ला की रहने वाली है। उसका कहना है कि यह मामला तब का है, जब वह कस्बे के एक इंटर कॉलेज में कक्षा आठ की छात्रा थी। उसकी उम्र महज 13 साल थी। उसकी कक्षा में एक शिक्षिका अंग्रेजी पढ़ाती थी। उसी दौरान शिक्षिका एक दिन उसे अपने कमरे पर ले गई थी। उस वक्त वह नादान थी, जिससे वह शिक्षिका के कमरे पर चली गई।
- इस डर से चुप रही पीड़िता
वहां शिक्षिका ने उसे चाय पिलाई और अपने कमरे के बाहर निकलकर चली गई। चाय पीने के बाद उसे नशा होने लगा। शिक्षिका कमरे पर अपने भाई अदनान शेख को छोड़ गई थी। अदनान शेख ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। जब काफी देर बाद उसे होश आया तो आरोपी अदनान ने उसे वीडियो दिखाया और उसे वायरल करने की धमकी दी, जिससे वह डर गई। इससे युवती ने अपने घर पर कुछ नहीं बताया।
तब से लेकर वर्ष 2023 तक आरोपी लगातार उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा। वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देता रहा। इस दौरान उसे ब्लैकमेल भी किया गया। आज भी उसके पास आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद हैं। आरोपी उसको डराकर निकाह करने का दबाव बना रहा था। जब वह काफी परेशान हो चुकी तो उसने अपने परिवार वालों को बताया।








