
एफएनएन, रुद्रपुर : केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट का आज यहां पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
सिख समुदाय ने उन्हें फूलों से लाद दिया और अमृतसर के लिए ट्रेन शुरू किए जाने पर खुशी जताई।कहां कि पवित्र धाम गोल्डन टेंपल के दर्शन अब लोगों को आसानी से हो सकेंगे।
अजय भट्ट ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। इस दौरान भाजपा रुद्रपुर के मंडल मंत्री अमनदीप सिंह विर्क, करनैल सिंह आदि मौजूद थे।