Saturday, December 21, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeबिज़नेसकिराए पर ले जाएं नई कार, जानें किन 6 शहरों में मारूति...

किराए पर ले जाएं नई कार, जानें किन 6 शहरों में मारूति ने शुरू की स्कीम

एफएनएन, नई दिल्ली : अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपके पास पैसा नहीं हैं तो टेंशन की कोई बात नही है।मारुति सुजुकी ने आपके लिए तोहफा दिया है। इस तोहफे के तहत आप किराए पर मारुति की नई कार घर ले जा सकते हैं। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने मारुति सुजुकी सबस्क्राइब नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया था। इसका विस्तार देश के 6 बड़े शहरों में हुआ है। ये छह शहर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और बेंगलुरु हैं। कंपनी की योजना अगले दो से तीन साल में देश के 60 शहरों में इस कार्यक्रम का विस्तार करने की है। इस सेवा के तहत ग्राहक मारुति सुजुकी एरीना से नयी स्विफ्ट डिजायर, विटारा ब्रेजा और एर्टिगा, नेक्सा से नई बलेरा, सियान और एक्सएल6 लेने का विकल्प चुन सकते हैं। कंपनी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक वाहन का स्वामित्व हासिल किए बिना नई कार का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए उन्हें मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा। इस शुल्क में मेंटेनेंस, बीमा और सड़क पर वाहन खराब होने पर सहायता आदि शामिल होगा। ग्राहक इन वाहनों के लिए 12 माह से 48 माह का सब्स्क्रिप्शन ले सकते हैं। दिल्ली में स्विफ्ट एलएक्सआई का 48 माह के सब्स्क्रिप्शन के लिए मासिक शुल्क 14,463 रुपये (कर सहित) शुरू होता है। सब्स्क्रिप्शन की अवधि समाप्त होने के बाद ग्राहक रिन्यू करा सकते हैं। इसके अलावा बाजार मूल्य पर कार की खरीद कर सकते हैं। इसमें एडवांस में कोई राशि नहीं देनी होगी। मासिक शुल्क में रजिस्ट्रेशन की लागत, बीमा आदि शामिल होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments