एफएनएन, पिथौरागढ़ : आईपीएल में सट्टा लगा रहे एक युवक को रंगे हाथ दबोच लिया गया। कोतवाल रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टनकपुर रोड से एक आरोपी को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम हरीश सिंह पोखरिया पुत्र कल्याण सिंह उम्र निवासी जाखनी थाना कोतवाली पिथौरागढ़ बताया। तलाशी में उसके पास 62000 रुपए की नगदी पर्चे समेत सट्टा लगाने की सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम में ऐंचोली चौकी प्रभारी मोहन बोहरा , कांस्टेबल जगदीश चंद्र , दिनेश जोशी , दीपक पंत आदि शामिल रहे।