एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 814 नए मामले सामने आए हैं वहीं दस लोगों की मौत हो गई । इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या 41777 हो चुकी है, जबकि आज 1172 लोग ठीक हुए और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 29000 हो गई है। अभी 12075 लोग अपना उपचार करा रहे हैं। राज्य में मौत का आंकड़ा 501 पहुंच गया है। आज अल्मोड़ा में 74 बागेश्वर में पांच, चमोली में नौ, चंपावत में 13, देहरादून में 309, हरिद्वार में 110, नैनीताल में 111, पौड़ी गढ़वाल में 24, पिथौरागढ़ में चार, रुद्रप्रयाग में 15, टिहरी गढ़वाल में 23, उधम सिंह नगर में 95 और उत्तरकाशी में 22 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अभी 12510 जांच रिपोर्ट पेंडिंग है। कोरोना संक्रमण का डबलिंग रेट घटकर 25 दिन पहुंच गया है जबकि रिकवरी परसेंटेज बढ़कर 69 फ़ीसदी पहुंच गया है।