Tuesday, December 24, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडचेक बुक पर साइन कराए, गिरवी रखी कार और... पति ने पत्नी...

चेक बुक पर साइन कराए, गिरवी रखी कार और… पति ने पत्नी को बनाया शिकार

एफएनएन, देहरादून :  एक महिला के पति ने कागज पर धोखे से हस्ताक्षर कराकर दहेज में मिली कार गिरवी रख दी। उसके बाद बैंक में खाता खुलवाया और उसमें लोन की रकम ले ली। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि कनिका अरोड़ा निवासी सर्वे रोड डालनवाला देहरादून की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। उनका विवाह कुनाल अरोडा निवासी चंद्रलोक कॉलोनी, राजपुर रोड देहरादून से साल 2015 में हुआ था। पति कुनाल अरोड़ा को जुआ सट्टा और क्रिकेट मैच फिक्सिंग और नशा करने का आदी है।
WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

शादी में गिफ्ट मिली थी मारुति सियाज कार 

विवाह में मारुति सियाज कार उपहार के रूप में दी थी जिसे गिरवी रख दिया गया। आरोप है कि पति ने टाटा कैपिटल फाइनेंस कंपनी में 2015 में गिरवी रखा और उसके नाम से एक खाता एक्सिस बैंक देहरादून में खुलवाया जिसमें ऋण का पैसा आया। विश्वास में लेते हुए चेक बुक के सभी चेकों पर और कोरे कागज, कोरे स्टांप पेपर पर धोखे से हस्ताक्षर करा लिए। आरोप है कि अब पति चेक का दुरुपयोग कर रहा है। महिला ने बताया कि चेकबुक ससुराल से वर्ष 2016 में गायब हो गई थी। पति और ससुरालवालों ने वर्ष 2017 से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला को 23 जून 2022 की रात मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था। बताया कि पुलिस से कोई मदद नहीं मिली तो कोर्ट की शरण ली।

ये भी पढ़ें…आदि कैलाश और जागेश्वर का होगा केदारनाथ जैसा विकास, मास्टर प्लान हुआ तैयार; 162 करोड़ से ज्यादा का है बजट

हस्ताक्षर भी फर्जी बनाए
तलाक, भरण पोषण, घरेलू हिंसा की दर्खास्त डाली गई। आरोप है कि एनआई एक्ट के नोटिस महिला के पास आने लगे। टाटा कैपिटल फाइनेंस में पूछताछ में पता चला कि ऋण फॉर्म के पहले दो पेज टाटा कैपिटल के कर्मचारियों से मिलकर बदल दिए गए हैं। जिसमें उनके हस्ताक्षर भी फर्जी बनाए गए हैं। आरोप है कि मोबाइल नंबर बदलने सहित अन्य दस्तावेज की कूटरचना टाटा कैपिटल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर की गई है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments