Sunday, January 12, 2025
03
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकार्बेट पार्क : सफारी के दौरान पर्यटकों की जिप्सी पर बाघिन झपटी,...

कार्बेट पार्क : सफारी के दौरान पर्यटकों की जिप्सी पर बाघिन झपटी, बना रहे थे वीडियो

एफएनएन, रामनगर : कार्बेट पार्क में सफारी के दौरान वन्य जीवों के कभी कभार हमलों के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो गिरिजा पर्यटन जोन का है, जिसमें मोबाइल से वीडियो बना रहे पर्यटकों की जिप्सी पर बाघिन हमले का प्रयास कर उन्हें डराने का प्रयास कर रही है। पूरे वीडियो में बाघिन काफी गुस्से में दिख रही है।

वीडियो कार्बेट पार्क के गिरिजा पर्यटन जोन का पिछले महीने दिसंबर का बताया जा रहा है। 11 सेकेंड के वायरल वीडियो में जिप्सी सवार पर्यटक झाड़ी से निकलते बाघिन को देखने के लिए खड़े हैं। झाड़ी से निकलती बाघिन सड़क पार करने के लिए पर्यटकों को घूरते व दहाड़ते हुए बाहर निकल रही है। मानो वह पर्यटकों को उससे दूर जाने को कह रही हो।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

पर्यटकों ने मोबाइल में कैद की बाघिन की वीडियो

जब पर्यटक मोबाइल से उसकी वीडियो बना रहे होते तभी बाघिन जिप्सी की ओर हमले के इरादे से दौड़ती है। कुछ ही सेकेंड के बाद बाघिन तेजी से वापस मुड़कर भी चली जाती है। वीडियो में बाघिन का व्यवहार गुस्से से भरा नजर आ रहा है। जिस तरह बाघिन दहाड़ते हुए निकल रही है, उससे प्रतीत होता है कि वह मानवीय मौजूदगी से गुस्से में है। हालांकि वन्य जीव विशेषज्ञ व गाइड संजय छिम्वाल बताते हैं कि वीडियो दिसंबर का है।

इस बाघिन का पहले से ही एग्रेसिव नेचर है। कुछ बाघों का व्यवहार होता है कि वह आक्रामक होते ही हैं। यह बाघिन पर्यटकों के नजदीक होने पर हमेशा गुर्राती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments