एफएनएन, चंडीगढ़ : केंद्र की मोदी सरकार के प्रस्तावित कृषि कानूनों को काला कानून करार देते हुए कांग्रेस ने कहा कि आखिर इसमें किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को क्यों नहीं रखा गया है। दूसरी ओर कांग्रेस की अगुवाई में पंजाब से हजारों किसानों दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। केंद्र की मोदी सरकार के कृषि विधेयकों का विरोध कर रही कांग्रेस ने अब नरेंद्र मोदी को किसान विरोधी कहना शुरू कर दिया है। रविवार को राहुल गांधी ने किसान विरोधी नरेंद्र मोदी हैश टैग के साथ मोदी पर करारा हमला बोला। किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का समर्थन करते हुए राहुल ने पूछा कि आखिर मोदी के नए कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य का प्रावधान क्यों नहीं है।
उन्होंने कहा कि एपीएमसी यानी कृषि उपज बाजार अथवा मंडी समिति और किसान मार्केट खत्म हो जाने के बाद किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य किस आधार पर और कैसे मिलेगा। नए कानून में एमएसपी की व्यवस्था क्यों नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीनों कृषि विधेक वास्तव में किसानों के लिए काला कानून हैं। मोदी सरकार इस देश के किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है। जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा।
यूथ कांग्रेस की इस ट्रैक्टर रैली में शामिल नेताओं ने बताया
रविवार को किसानों की रैली का आयोजन किया है। पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में आयोजित इस रैली में दोनों राज्यों के किसान शामिल हुए हैं। यूथ कांग्रेस की इस ट्रैक्टर रैली में शामिल नेताओं ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के किसान विरोध बिल के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सभी किसान इकट्ठा हुए हैं। रैली अब दिल्ली के लिए निकल चुके हैं और केंद्र की सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेगी। कांग्रेस नेताओं ने शिरोमणि अकाली दल के नेताओं पर भी हमला बोला और कहा कि हरसिमत कौर बादल का केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिखावटी है और किसानों को गुमराह करने की साजिश का हिस्सा है।