एफ़एनएन, रूद्रपुर : महाराजा सूरजमल की 260वी पुण्यतिथि पर रुद्रपुर जाट महासभा के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में जाट महासभा के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह , सचिव चौo मनोज तोमर, कोषाध्यक्ष चौo दीपक लुहाच, चौo हरजीत राठी, वरिष्ठ डाॅo ओमपाल सिंह बाना, चौo संत प्रकाश, चौo आशीष पुनिया, राहुल चौधरी आदि की उपस्थिति रही।