एफएनएन, नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें ज्यादातर मामले कोविड-19 के सब वेरिएंट J.1 के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 628 नए कोविड-19 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4054 तक पहुंच गई है।
सीएम धामी पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम, दिव्य अध्यात्म महोत्सव में हुए शामिल
सोमवार को सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में केरल में एक नई मौत के साथ कुल मौतें 5,33,334 (5.33 लाख) दर्ज की गईं। देश में वर्तमान में कोविड मामलों की संख्या 4,50,09,248 (4.50 करोड़) है।