- बिजली का बिल जमा न किए जाने पर विद्युत विभाग की कार्रवाई
एफएनएन, रुद्रपुर : संजय नगर खेड़ा और ट्रांजिट कैंप रोड पर ठाकुर नगर में द्रोण नेशनल स्कूल के नाम से एक फर्जी विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। किराए पर चल रहे इस विद्यालय के पास मान्यता के कोई कागज भी मौजूद नहीं हैं। बच्चों से फीस वसूले जाने के बावजूद बिजली का बिल जमाना किए जाने पर आज स्कूल का कनेक्शन काट दिया गया। इसको लेकर स्कूल के बच्चों के साथ ही अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया।
ठाकुर नगर में द्रोण नेशनल स्कूल के नाम से इस विद्यालय में एनसी से कक्षा 8 तक के बच्चों को शिक्षा दी जाती है। बोर्ड पर स्कूल के नाम के नीचे ‘ एफिलिएटिड टू उत्तराखंड बोर्ड ‘ दर्ज है लेकिन मान्यता का नंबर नहीं। अंग्रेजी में शिक्षा दिए जाने का दावा करने वाले इस स्कूल के अध्यापक खुद अंग्रेजी नहीं जानते। बच्चों से बातचीत करने पर भी पता लगता है कि इन्हें कुछ सिखाया नहीं जा रहा है।
फीस लिए जाने के बावजूद जब इस स्कूल की बिजली का बिल जमा नहीं हुआ तो बिजली विभाग में स्कूल का कनेक्शन काट दिया, इस पर स्कूल में अंधेरा छा गया। पढ़ाई में असुविधा हुई तो बच्चों के अभिभावक आ धमके और बच्चों के साथ प्रदर्शन किया। सूचना पर स्कूल भवन के स्वामी भी पहुंच गए। उनका कहना था कि उन्हें बिजली का बिल जमा होने की जानकारी नहीं थी। स्कूल का संचालन मनीष गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है, फिलहाल हंगामे के बाद शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।