एफएनएन, किच्छा : अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा द्वारा नगर के हल्द्वानी बाईपास मार्ग स्थित अंशिका नर्सरी पर शस्त्र पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान युवाओं सहित क्षत्रीय महासभा पदाधिकारियों ने कार्यक्रम मंे समलित होते हुए शस्त्र पूजन किया। कार्यक्रम में पहुॅचे क्षत्रीय समाज के ठाकुर संजीव सिंह, ठाकुर अश्वनी सिंह, कुनाल सिंह एवं अरुण प्रताप सिंह ‘‘भोलू‘‘ ने उपस्थित समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज ने हमेशा दबे कुचले वर्ग की हितो की रक्षा की है, बुराई अन्याय के खिलाफ क्षत्रीय समाज आवाज बुलंद करते हुए समाज मंे शांति स्थापित करने का काम किया है,
उन्होंने युवा वर्ग से कहा कि प्रभु श्री राम चन्द्र ने भी अन्याय के खिलाफ युद्ध लड़ बुराई का अंत आज ही के दिन किया था, प्रत्येक व्यक्ति को प्रभु श्री राम को आदर्श मान उनके पद चिन्हों पर चलने का काम करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रुप ये नवीन सिंह, ब्रहम्मानन्द पुरोहित, अविरल तिवारी, शशांक सिंह, कमलेश कुमार दूूबे, मनोज सिंह, अखंड प्रताप सिंह, विशाल चौहान, ठाकुर नृपत पाल सिंह, ठाकुर अशीश कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह‘‘राम बाबू‘‘, मोहर पाल सिंह, डा0 राहुल गंगवार, विजय सिंह, डी0बी0 सिंह, चन्द्र भूषण सिंह, ठाकुर जसवंत सिंह, विकास सिंह, राजन सिंह, दानवीर सिंह, ठाकुर अभिनव कुमार सिंह, संजय सिंह थे। इस मौेके पर पंडित शंभूूनाथ चौबे द्वारा शस्त्र पूजन को सम्पन्न कराया गया।