Sunday, August 3, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeशिक्षाटीएनटीईयू बीएड, एमएड का परिणाम जारी; वेबसाइट से नहीं, यहां से मिलेगा...

टीएनटीईयू बीएड, एमएड का परिणाम जारी; वेबसाइट से नहीं, यहां से मिलेगा रिजल्ट

एफएनएन:  तमिलनाडु टीचर्स एजुकेशन यूनिवर्सिटी (TNTEU) ने बीएड/बीएड (Spl.Edn.) और एमएड/MEd (Spl.Edn.) परीक्षा परिणाम घोषणा कर दी है। सेमेस्टर और गैर-सेमेस्टर डिग्री दोनों ही तरह के परिणामों को जारी किया जा चुका है।

कैसे जानें परिणाम? 

TNTEU की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने संस्थान के छात्रों के परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

इसका यह मतलब हुआ कि आप अपना परिणाम सीधे
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नहीं देख सकेंगे। आपको अपना परिणाम जानने के लिए अपने कॉलेज से कांटैक्ट करना होगा।

टीएनटीईयू बीएड, एमएड अगस्त परिणाम 2023 के लिए जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कॉलेजों के प्राचार्यों से अनुरोध है कि वे पहले से उपलब्ध यूजरनेम  और पासवर्ड का उपयोग करके परिणाम गैलरी डाउनलोड कर लें। कॉलेज लॉगिन लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अलग से नहीं मिलेगी हार्ड कॉपी 

विश्वविद्यालय ने यह भी बताया है कि वह कॉलेजों को परिणामों  की अलग से हार्ड कॉपी नहीं भेजेगा। एक अलग नोटिस में, TNDEU ने कहा कि संबद्ध कॉलेजों के प्रिंसिपल परिणामों से जुड़े सवालों को ईमेल आईडी tnturesultquery@gmail.com पर भेज सकते हैं।

परिणाम से जुड़े सवालों पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, अधिक जानकारी के लिए छात्र और कॉलेज यूनिवर्सिटी की वेबसाइट tnteu.ac.in पर जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments