एफएनएन, नई दिल्लीः पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बने चक्रवाती दशा ने टेंशन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर और प्रायद्वीपीय भारत में अगले चार-पांच दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। कर्नाटक समेत कई तटीय राज्यों में दस सितंबर और उसके बाद में बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। 10 सितंबर गुरुवार को असम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के ऊपर चक्रवाती दशा होने के चलते पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर और प्रायद्वीपीय भारत में छिटपुट स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई है।
उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के आसार
पश्चिमी असम और इससे लगे उप हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम के ऊपर चक्रवाती दशा होने की वजह से पूर्वोत्तर और प्रायद्वीपीय भारत में 10 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कल उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बीते 24 घंटों में कई जगह तेज और कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई।