एफएनएन, रुद्रपुर : सिडकुल में पारले चौक के पास 2 गोवंशीय पशुओं का वध करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज हिंदूवादी संगठन एसएसपी डॉ . मंजूनाथ टीसी से मिले। उन्होंने 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी इस मामले का खुलासा न होने पर आक्रोश व्यक्त किया और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
हिंदू संगठन के सदस्यों ने कहा कि जहां एक और प्रदेश और केंद्र सरकार गो वंशीय पशुओं के संरक्षण की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर जिले में सरकार की मंशा को पलीता लगाया जा रहा है।
आए दिन गो वंशीय पशुओं का वध कर लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने किच्छा में आए दिन गोवंशीय पशुओं के वध को लेकर एसएसपी से शिकायत भी की और एक सूची भी उपलब्ध कराई। हिंदू संगठन का कहना था कि इस तरीके की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने मांग की कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की गिरफ्तारी हो। एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस की कई टीमें खुलासा करने में लगी हुई हैं। जल्द से जल्द इस घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।