एफएनएन, रुद्रपुर : भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे युवाओं के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी कूद चुकी है। आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर के गांधी मैदान में प्रदर्शन किया।
इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित जसपुर विधायक और नानकमत्ता विधायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने कहा आज प्रदेश का युवा न्याय के लिए सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई और आगे जाने वाली है क्योंकि प्रदेश सरकार निरंकुश हो चुकी है।
संवैधानिक संस्थाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। पूर्व में कांग्रेस विधायक सदन में भर्ती घोटालो की सीबीआई जांच की मांग कर चुकी है। आज प्रदेश के युवा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं तो उन पर लाठी चार्ज और मुकदमे लादे जा रहे हैं।
अब सरकार पूरे मामले की न्यायिक जांच की बात कर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पूरे प्रकरण में संलिप्त है या फिर प्रशासन बेलगाम हो चुका है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जेल में ठूसे गए युवाओं को रिहा किया जाए और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की जाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी सदन से लेकर सड़कों तक युवाओं के हकों के लिए आंदोलन को उग्र करेगी।