एफएनएन, टिहरी : टिहरी पहुंचे वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के काफिले को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के भी धक्का-मुक्की हुई। पुलिस के समझाने पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन नहीं रोका तो सभी को हिरासत में ले लिया गया।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन सहित कई सरकारी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने टिहरी पंहुचे प्रदेश के वित्त, शहरी विकास और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को टिहरी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। प्रदेश में भर्ती घोटालों से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और थाने ले गए।