सोमवार को टिहरी गढ़वाल आयुषी चमोली (20 वर्ष) पुत्री दिनेश चमोली अपने दोस्तों के साथ परीक्षा देने ऋषिकेश आई थी। खारा स्रोत के पास पैर फिसलने के कारण आयुषी गंगा में डूब गई। एसडीआरएफ ढालवाला टीम प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि सोमवार सुबह चार बजे युवती मुनिकीरेती क्षेत्र घूमने आई थी। तभी हादसा हुआ। युवती की तलाश जारी है।