एफएनएन, खटीमा: कोरोना संक्रमण की रफ्तार से सभी बेहाल हैं। वायरस ने हर तरफ कोहराम मचा रखा है। रविवार को खटीमा की एसडीएम निर्मला बिष्ट और तहसीलदार यूसुफ अली कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लोगों में अफरा-तफरी है। दोनों अधिकारियों ने पिछले तीन दिन में उनके संपर्क में आए लोगों से होम क्वारंटाइन होने और जांच कराने की अपील की है। बता दें कि खटीमा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पिछले दिनों सिर्फ खटीमा में ही लाॅकडाउन करने का फैसला लिया था। यहां केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब एसडीएम और तहसीलदार के संक्रमित मिलने से उन अधिकारियों और कर्मचारियों में भी खौफ है जो पिछले दिनों उनसे मिले थे। माना जा रहा है कि प्रशासन दोनों अधिकारियों के कार्यालय भी सील करने का निर्णय ले सकता है।