Friday, April 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडबाबू के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बाबू के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

  • प्रभारी प्रधानाचार्य की शिकायत पर एसडीएम ने स्कूल का किया निरीक्षण, उपस्थिति पंजिका को किया चेक
  • अनियमित्ताओं पर कर्मचारियों को सुनाई खरीखोटी, खुलवाया प्रधानाचार्य कक्ष

संवाद सहयोगी, टनकपुर : राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात बाबू को प्रभारी प्रधानाचार्य के साथ अभद्रता व गाली गलौज करना भारी पड़ गया। प्रभारी प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बाबू द्वारा दूसरे दिन भी प्रधानाचार्य कक्ष पर ताला लगाने पर प्रभारी प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत एसडीएम से की। जिस पर एसडीएम ने स्कूल का निरीक्षण कर कर्मचारियों को खरीखोटी सुनाई और प्रधानाचार्य कक्ष खुलवाया। साथ ही कर्मचारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति हुई तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

जीआइसी में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केदार दत्त जोशी 22 जून तक चिकित्सा अवकाश पर थे। अवकाश से लौटने पर जब प्रभारी प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद शर्मा ने उनसे चिकित्सा प्रमाण पत्र जमा करने को कहा तो वह उनसे गाली गलौज करने लगा। बाबू ने प्रधानाचार्य को भददी भददी गालियां दी और जान से मारने से व मुंह पर कालिख पोतने की धमकी दी। बाबू ने यह भी कहा कि जब आज तक सीईओ उनका कुछ नहीं कर पाए तो तुम क्या कर लोगे। प्रभारी प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत पुलिस में करने के साथ डीएम, एसडीएम व मुख्य शिक्षा अधिकारी से की। शुक्रवार को पुलिस ने प्रधानाचार्य से गाली गलौज व सर फोड़ने की धमकी देने पर बाबू केदार जोशी के खिलाफ की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने स्कूल का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका को चेक किया। बाबू द्वारा बगैर मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करने उपस्थिति दर्ज करने पर एसडीएम ने बाबू की उपस्थिति को काटते हुए अनुपस्थित कर दिया। और कर्मचारियों से कहा कि स्कूल में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। सभी कर्मचारी एक दूसरे के पद का सम्मान करें। बाबू द्वारा स्कूल की चाबियों को अपने साथ घर ले जाने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई।

  • सीईओ करेंगे मामले की जांच : डीएम

चम्पावत : डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने प्रभारी प्रधानाचार्य की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी है। उन्होंने जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा। डीएम ने कहा कि बाबू द्वारा स्कूल में इस तरह से अपने सीनियर के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करना गलत है। जांच कर मामले में कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments