एफएनएन,गुरुग्राम: में दुष्कर्म व लूट के आरोप में जेल में बंद दो आरोपी दिल्ली में उपचार के बाद लौटते समय एक ओयो होटल पर रुके। जहां पर तीन लोगों की मदद से सोमवार की शाम फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने गार्द इंचार्ज के बयान पर तीन पुलिसकर्मियों सहित पांच के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने, लापरवाही बरतने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज करने के बाद सदर थाना पुलिस ने तीनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। जिनको मंगलवार को दोपहर बाद अदालत में पेश किया जाएगा। डीसीपी हेडक्वार्टर ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच का आदेश दिया है।
दुष्कर्म व डैकती के आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, तीन पुलिसकर्मियों सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज
RELATED ARTICLES