आठ हजार यात्रियों के धाम रवाना होने के बाद सोमवार को प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर कुछ देर रोक लगा दी। पैदल मार्ग पर यात्री रोके गए। प्रशासन, पुलिस निगरानी कर रही है। उधर, यमुनोत्री पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते जाम लगने की स्थिति न हो इसलिए थोड़ी देर यात्रा रोक कर श्रद्धालुओं की आवाजाही करवाई गई।
बता दें, चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की संख्या 19 दिन में आठ लाख पहुंच गई है। दो साल बाद रिकॉर्ड संख्या में चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। केदारनाथ के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्रियों खासकर युवा यात्रियों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। हर दिन तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।