एफएनएन, किच्छा/रुद्रपुर : विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपने आवास पर आज किच्छा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में स्वीकृत सड़कों के अलावा अन्य विकास कार्यो की लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।विधायक बेहड़ ने PWD अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए विधानसभा क्षेत्र में पूर्व से स्वीकृत सड़कों एवं विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी ली, तथा अधूरे पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा लंबित पड़े विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए।
विधायक बेहड़ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य बाजार किच्छा में नाली निर्माण व रोडवेज से लेकर रुद्रपुर चौक तक डिवाइडर निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए, जिसपर अधिशासी अभियंता ने आश्वस्त किया के एक माह के अंदर नाली व डिवाइडर निर्माण शुरू हो जाएगा।
विधायक बेहड़ ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा विकास कार्यों को समय अवधि में पूर्ण कराने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में अनियमितताएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं जाएंगी। बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए विधायक ने कहा कि कार्यदाई संस्था एवं ठेकेदारों को निर्देशित कर दें कि विकास कार्यों को दिए गए समय के अंतर्गत पूर्ण करें , तथा सभी विकास कार्यों में तेजी लाएं। यदि कोई भी ठेकेदार लेटलतीफी करता है तो उसके खिलाफ कारवाई की जाए, ताकि सभी विकास कार्य समय से पूर्ण हो सके।समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता लोनिवि विनोद डबरियाल, एई प्रकाश लाल, जेई किशोर कुमार, जेई योगेश ततरारी, जेई सचिन आदि मौजूद थे।