एफएनएन, देहरादून : बुधवार की रात को एक बड़ा हादसा हो गया। एक पिकअप वाहन के करीब 30 मीटर गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। ये हादसा राजस्थान के उदयपुर जिले के झाड़ोल नेशनल हाईवे पर हुआ। यहां नंदेश्वर के पास तेज रफ्तार ओवरलोड पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा नाबालिग बच्चे और अन्य लोग घायल हो गए।
सूचना पर नाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय भिजवाया। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी मृतक और घायल एक ही गांव के और आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हताहत हुये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। वे अपने रिश्तेदारों के साथ सगाई समारोह में शामिल होने के लिए पिकअप गाड़ी से खरपीना गांव से कालीवास गए थे। वहां से बुधवार रात को घर लौट रहे थे। नंदेश्वर मंदिर से ठीक पहले सड़क पर खड़े कुछ लोगों को चपेट में लेने के बाद पिकअप अनियंत्रित हो गई। उसके बाद पिकअप करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई।
बताया जा रहा है कि एक मासूम बच्चा पिकअप गाड़ी के ऊपर बैठा हुआ था। वह उछलकर करीब 40 फीट दूर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप गाड़ी को पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के रूप में नहीं लिया जाता है, लेकिन इस गाड़ी में 20 से ज्यादा लोग सवार थे। पिकअप के साथ एक अन्य गाड़ी और भी थी। इस दौरान घटनास्थल से करीब 20 से 30 मीटर दूरी पर ही पुलिस की भी गाड़ी मौजूद थी। ऐसे में हादसा होने के ठीक बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।