Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड में मिले कोरोना के आठ नए संक्रमित, स्वास्थ्य सचिव ने जारी...

उत्तराखंड में मिले कोरोना के आठ नए संक्रमित, स्वास्थ्य सचिव ने जारी की एडवाइजरी

एफएनएन, देहरादून : प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर आठ नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि छह मरीज ठीक हुए हैं। बृहस्पतिवार को 3091 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पौड़ी जिले में चार, अल्मोड़ा व हरिद्वार जिले में दो-दो संक्रमित मिले हैं। 10 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। न कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है।

कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सचिव स्वास्थ्य डॉ.पंकज कुमार पांडेय ने सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कोरोना के नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए संक्रमित व्यक्ति का सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा गया।

सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को जारी रखते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी तरह की सतर्कता बरती जाए। सभी जिले टेस्ट, ट्रेक, ट्रीट, कोविड टीकाकरण की रणनीति पर काम करें। कोविड वैक्सीनेशन के लिए पात्र लोगों को प्रोत्साहित किया जाए।

आईसीएमआर के दिशा-निर्देश के अनुसार कोविड जांच सुचारु रूप से की जाए। 70 से 80 प्रतिशत आरटीपीसीआर सैंपलों की जांच चयनित प्रयोगशालाओं में की जाएगी। रेपिड एंटीजन टेस्ट में संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसकी आरटीपीसीआर जांच अवश्य कराएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments