Saturday, December 21, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयलिया बदला : बारामूला आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकी ढेर

लिया बदला : बारामूला आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकी ढेर

एफएनएन, श्रीनगर: कश्मीर के बारामूला में पुलिस नाके पर आतंकी हमला करने वाले तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने करीरी में ढेर कर दिया। तीनों आतंकी आज सुबह सुरक्षा बलों के संयुक्त नाके पर हमला करने के बाद फरार हो गए थे। सुरक्षाबलों ने उनके छिपने की जगह की जानकारी मिली। इसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया। सर्च अभियान में छिपे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। सर्च अभियान अभी जारी है। जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनके पास से एके 47 व गोला-बारूद भी मिले हैं।

terror-558x330

आज सुबह सुरक्षा बलों पर किया था हमला

आज तड़के आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में एक नाके पर सुरक्षा बल के एक दल पर हमला कर दिया। हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गया। हमले के बाद से ही आतंकवादियों की तलाश जारी है।

ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments