एफएनएन, श्रीनगर: कश्मीर के बारामूला में पुलिस नाके पर आतंकी हमला करने वाले तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने करीरी में ढेर कर दिया। तीनों आतंकी आज सुबह सुरक्षा बलों के संयुक्त नाके पर हमला करने के बाद फरार हो गए थे। सुरक्षाबलों ने उनके छिपने की जगह की जानकारी मिली। इसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया। सर्च अभियान में छिपे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। सर्च अभियान अभी जारी है। जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनके पास से एके 47 व गोला-बारूद भी मिले हैं।
आज सुबह सुरक्षा बलों पर किया था हमला
आज तड़के आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में एक नाके पर सुरक्षा बल के एक दल पर हमला कर दिया। हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गया। हमले के बाद से ही आतंकवादियों की तलाश जारी है।