- नेपाल के गृहमंत्री राम बहादुर थापा ने लगाई भारतीयों के लिए बंदिश
एफएनएन, देहरादून : नेपाल सरकार भारत से सड़क मार्ग के जरिए आने वाले भारतीयों के पंजीकरण की व्यवस्था करने जा रही है। साफ है कि चीन के इशारे पर नेपाल ऐसे कदम उठा रहा है लेकिन उसकी सफाई है कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि नेपाल-भारत सीमा पर सुरक्षा को लेकर बुलाई बैठक में नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने अपनी बात रखी। वैसे भी कोई भारतीय नेपाल जाता है तो आईडी कार्ड दिखाने की जरूरत पड़ती है लेकिन पंजीकरण नही करना होता था। विदेश से आने वालों पर नेपाल में 24 मार्च से ही पाबंदी लगी हुई है। नेपाल का मानना है कि भारत से नेपाल आ रहे लोगों की वजह से वहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए कई संगठनों ने सरकार से ऐसे लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने की मांग की। जबकि बहुत से लोग ऐसा मानते है कि नेपाल चीन को खुश करने के लिए यह सब कर रहा है।