एफएनएन, देहरादून : अपने उत्तराखंड दौरे के तीसरे दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर चुनावी बिगुल फूंका। उन्होंने आम आदमी पार्टी के वादों को फिर से दोहराया। उन्होंने कहा कि हमारे पास उत्तराखंड का विकास करने का एजेंडा है। गौरतलब है कि केजरीवाल रविवार को हरिद्वार पहुंचे थे। मंगलवार को उनके हरिद्वार दौरे का तीसरा दिन है। मंगलवार को उन्होंने भाजपा और कांग्रेस की सरकारों को आड़े हाथ लिया और उत्तराखंड की जनता से किए अपने वादों को फिर दोहराया।
- हम गांव-गांव स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूल और शिक्षा देंगे: केजरीवाल
कहा कि अगर उत्तराखंड में आप की सरकार आई तो हम गांव-गांव स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूल और शिक्षा देंगे। हम बच्चों को रोजगार देंगे। बेरोजगार बच्चों को बेरोजगारी भत्ता देंगे। राज्य में 24 घंटे बिजली देंगे। सरकारी स्कूल अच्छे करेंगे।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने अब तक भाजपा को 11-12 साल दिए, भाजपा ने आपके लिए कुछ किया? आपके परिवार, आपके बच्चों के लिए कुछ किया? इस बार भाजपा ने तीन मुख्यमंत्री और बदल दिए। जब मुख्यमंत्री बार-बार बदलेंगे तो क्या काम होगा।
कांग्रेस के वोटर्स ने कांग्रेस को उत्तराखंड में 10 साल दिए। 10 सालों में कांग्रेस ने आपके लिए क्या किया? क्या कांग्रेस ने आपके बच्चों को नौकरी दी? शिक्षा दी? स्वास्थ्य सुविधाएं दीं? कहा कि अगर कांग्रेस ने कुछ भी नहीं किया तो कांग्रेस को वोट देने से क्या फायदा।
कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर उत्तराखंड पर 21 साल में 72 हजार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया है। इसकी जवाबदेही तो उनसे लेनी चाहिए। हमारा आपसे वादा है कि पांच साल में हम सभी पिछले कर्जे खत्म कर देंगे। हम सरकार को प्रॉफिट में ले आएंगे।