एफएनएन, दिल्ली, सीमा पर तनाव के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। सूत्रों की मानें तो दोनों देश के नेताओं के बीच करीब 10 मिनट बातचीत हुई। यह पहली दफा है जब भारत-नेपाल के बीच तनाव उभरकर सामने आने के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत हुई है। केपी ओली ने फोन पर शुभकामना देने के साथ-साथ अन्य विषय पर भी बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक, ओली की मांग है कि इस संवाद को किसी की हार-जीत और किसी के झुकने के रूप में न लिया जाए। संबंधों में सुधार हो रहा है, दोनों देश प्रयासरत है।
जानें, ओली ने क्या कहा नरेंद्र मोदी से
RELATED ARTICLES