
मुकेश तिवारी, बरेली : बरेली जिले में एक प्राइवेट कंपनी ने रोजगार देने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए जमा किए और फिर कंपनी फरार हो गई। यह खबर मिलते ही सैकड़ों लोगों कंपनी के आफिस पहुंचे और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। यह मामला थाना बारादरी क्षेत्र का है। बताया जाता है कि कुछ समय पहले सेल्फ टेक जोन एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी का आफिस खुला और यहां पर रोजगार के नाम पर लोगों से कागज के बैग बनाने का काम दिया जाता था और उसके लिए लोगों से 2500 रुपए की सिक्योरिटी जमा की जाती थी।
इसके बदले में लोगों को बैग बनाने का मेटेरियल दिया जाता था और जब लोग बैग बनाकर कंपनी को देते थे तो उन्हें 3500 रुपए दिए जाते थे। इसलिए तमाम बेरोजगार लोगों ने कंपनी से जुड़े और सिक्युरिटी जमा करने लगे। कंपनी ने रोजगार देने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए जमा किए और फिर कंपनी रातों-रात भाग फरार हो गई। कंपनी के खिलाफ लोगों ने ठगी करने के मामले पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।